भारत और इंग्लैंड आज निर्णायक टी-20 मैच में एक दूसरे के सामने है। आज की यह निर्णायक जंग ब्रिस्टल में खेली जा रही है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने अच्छी शुरुआत की है। इंग्लैंड ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए है। बटलर (27), रॉय (52), हेल्स (30), मार्गन (6) रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स (3), जॉनी (7) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है।
आज का यह मैच भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए ही ‘करो और मारो’ का मैच है। जो टीम यहाँ जीत दर्ज़ करेगी वह टीम ही इस सीरीज का ख़िताब अपने नाम करेगी। भारत ने इस निर्णायक मैच में बड़ा बदलाव किया है। इस मैच में भारत चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा। भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है, इनकी जगह पर सिद्धार्थ कौल और दीपक चहर को टीम में शामिल किया है। दीपक चाहर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 76वें खिलाड़ी हैं। वही अगर इंग्लैंड की बात करें तो जो रूट की जगह बेन स्टोक्स की वापसी हुई है।