जमैका: वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुइस की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को जमैका में खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से मात दे दी. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 18.3 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की.
लुइस ने 62 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 छक्के और छह चौके लगाए. लुइस का टी-20 करियर का ये दूसरा शतक है. उन्होंने दोनों ही शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं. साल 2016 में फ्लोरिडा में खेले गए टी-20 मैच में भी लुइस ने टीम इंडिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. वेस्टइंडीज को जीत दिलाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलावा मर्लन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 29 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए.
इसके पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. कोहली और धवन ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरों में 64 रन जोड़ दिए. कोहली 22 गेंदों में 39 रन बनाकर विलियम्स की गेंद पर आउट हुए. 12 गेंद में 23 रन बनाने वाले धवन रन आउट हुए. इसके बाद कार्तिक ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 48 रन बनाए. रिषभ पंत ने 35 गेंदों पर 38 रन बनाए. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर स्कोर 190 रन तक पहुंचाया.