इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कभी खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई हो लेकिन टीम की मालकिन और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी टीम को मजबूती देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। फिर चाहे बात ऑक्शन में महंगे खिलाड़ी पर बोली लगाने की हो या एक ही सीजन में दो बार कप्तान बदलने की। प्रीति टीम के हित के लिए प्रयोग करने से कभी नहीं कतराईं। लेकिन अब शाहरुख खान की तरह ही प्रीति जिंटा ने एक नई टीम खरीद ली है जिसका नाम स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स है।
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 ग्लोबल लीग में भी एक टीम खरीद ली है। प्रीति जिंटा ने स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स नाम की टीम खरीदी है, जिसकी पुष्टि साउथ अफ्रीका क्रिकेट के चीफ एक्जिक्यूटिव हारून लोर्गट ने भी की है।
लोर्गट ने एक बयान में कहा, ‘मुझे ये ऐलान करते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि प्रीति जिंटा ने टी20 ग्लोबल लीग में टीम खरीदी है और उनका इस परिवार में स्वागत है। प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड सुपरस्टार का टी20 ग्लोबल लीग से जुड़ना हमारी लीग के लिए अच्छा है।
https://twitter.com/T20GL_/status/906096432221913088
प्रीति की टीम स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स खरीदे जाने के बाद ही इस ग्लोबल की लीग की सभी 8 टीमें भी बिक गईं हैं। प्रीति जिंटा से पहले शाहरुख खान ने भी ग्लोबल टी20 लीग में टीम खरीदी थी। शाहरुख की टीम का नाम केपटाउन नाइट राइडर्स है जिसके कप्तान जेपी ड्यूमिनी और कोच जैक कालिस हैं। वहीं प्रीति जिंटा की टीम स्टेलेनबॉश मॉनार्क्स टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं और कप्तान फॉफ डुप्लेसी हैं।
बता दें कि टी 20 ग्लोबल लीग की शुरूआत इस साल 3 नवंबर से होगी और 16 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी।