मुंबई: 28 जुलाई, 2008 को शुरु हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो आज भी सबका फेवरेट बना हुआ है. ये शो सोमवार से शुक्रवार को सब टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाता है. ये शो 10 सालों से दर्शकों का पूरा प्यार और अपनापन हासिल कर रहा है और तब से अब तक इसकी टीआरपी हमेशा टॉप-5 शोज में रहती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने शानदार प्रस्तुति और जानदार कहानी के दम पर हर साल कई टेलीविज़न अवॉर्ड्स जीते हैं.
इस शो की शानदार प्रस्तुति की वजह से ही इस शो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान से जोड़कर नॉमिनेट भी किया.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की क्या है खासियत ?
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि इस शो में आख़िर ऐसा क्या है कि इसे पिछले 10 सालों से दर्शकों का प्यार मिल रहा है. इस सवाल को लोग Quora पर भी पूछते रहते हैं. इस शो में बहुत कुछ ऐसा है जिसे हम कुछ बातों में तो नहीं बता सकते, इसके लिए आपको ये शो देखना ही होगा. मगर यहां हम आपको 10 ऐसे प्वाइंट्स बताएंगे जिसे आपको जानना चाहिए कि आखिर क्या है खास ?
तारक मेहता..शो की कहानी हमेशा नई और लाजवाब होती है. इसमें आप किसी भी के आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता. जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं
इस शो में भारत के मिडिल क्लास परिवारों की जीवन शैली को अच्छे दर्शाया जाता है. इस शो में अलग-अलग धर्म के लोग एक ही सोसाइटी में मिलजुल कर एक परिवार की तरह रहते हैं जो एक बड़ी सीख है.
इसकी कहानी को हर आम आदमी अपने जीवन से जोड़कर देखने लगता है. ये इस शो की सबसे बड़ी उपलब्धि है और इसी वजह से लोग इस सीरियल से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं.
‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में दूसरे सास-बहू सीरियल की तरह कोई ड्रामे नहीं होते और इसमें हर आदमी के जीवन में होने वाली समस्याओं को बहुत ही सरल तरीके से दिखाया जाता है.
मुश्किल चाहे जैसी हो पूरी सोसाइटी एक परिवार की तरह साथ में खड़ी रहती है. ये आज के समय में बहुत कम पाया जाता है जो अपने आप में एक भाईचारे का सामाजिक संदेश है, जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए.
परिवार, रिश्ते और दोस्तों की जिंदगी में क्या कीमत होती है या फिर छोटों को बड़ों का आदर और बड़ों को छोटों से प्यार के अलग तरह के ताने-बाने को इस सीरियल में दिखाया जाता है.
गोकुलधाम सोसाइटी के लोग हर धर्म के त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. वे अलग-अलग राज्य से हैं और सभी उनके कल्चर का सम्मान करते और साथ में एंजॉय करते हैं. किसी भी मुसीबत में सब आधी रात को भी मदद के लिए साथ होते हैं.
इस शो में कहानी के जरिए कई सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाता है. इसमें भ्रष्टाचार, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, पर्यावरणीय समस्याएं और जल बचाव जैसे सामाजिक मुद्दों को भी दिखाया जाता है.
आदमी को अपनी पत्नी की इज्जत और उन्हें प्यार कैसे दिया जाता है वो आप इस सीरियल में अच्छे से देख सकते हैं. इसमें आप सबको बुजुर्ग की इज्जत करते देखते हैं.
भाईचारा और परिवार इंसा का सबसे बड़ा हथियार होता है, इस बात की समझ गोकुलधाम के हर निवासी को है. इस शो में यही बात सबसे अच्छी लगती है.