जयपुर। समर लीव में हर कोई ऐसी जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं जहॉ साल के कुछ दिन आराम से बिता सके। ऐसे में भारत की इन जगहों पर जाकर आप खूब मौज-मस्ती कर सकते हो। इसके लिए आप कर्नाटक में जाएं जहॉ आपको मदिकेरी की जगह खूब पसंद आएगी। इस जगह को मडिकेरी तथा मरकरा के नाम से भी जाता है। जानें इन जगह के बारे में
घूमने से पहलें जानिए यहॉं।
मदिकेरी केरी किला- इस किले के अंदर की तरफ एक और मंदिर बना हुआ है जो वीरभद्र को समप्रित है। लेकिन बाद में अंग्रेजो ने इस मंदिर के स्थान पर एक चर्च बना दिया था। यह देखने लायक काफी अच्छी जगह है।
राजा की सीट- इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहॉ राजा हर दिन उगते सूरज तथा सूर्यास्त होते सूरज को इस स्थान से देखा करते थे। वाकाई में यह जगह बेहद खूबसूरत है। यहॉं से आपको हरे -भरे बागान और पहाड़ियॉं देखने को मिलेगी।
नागरहोल वाइल्डलाइफ सेंचुरी- एडवेंचर के शौकीन लोगों को यह जगह काफी पसंद आती है। इस स्थान पर आपको वन्यजीव देखने को मिलेगें। यह जगह मदिकेरी से 80 किमी दूरी पर स्थित है।
अब्बे झरना- बहते हूए झरने को देखना किसे अच्छा नही लगता है। यहॉ जाने के रास्ते आपको कॉफी के बागानों के खूबसूरत नजारों को देखने का मौका मिलेगा। यह झरना 50 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। यहॉ आकर आप पिकनिक का मजा ले सकते हैं।