26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

किसान एवं दुग्ध उत्पादक पशु मेलों का लाभ उठाएं

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: प्रदेश के पशुपालक, किसान एवं दुग्ध उत्पादक दुधारू पशुओं की खरीद-फरोख्त हेतु  उ0प्र0 के आगरा, बाराबंकी, इटावा, बदायू, जालौन, देवरिया, इलाहाबाद, फतेहपुर, कानपुर गाजियाबाद तथा मेरठ जनपदों में विभिन्न महीनों में आयोजित पशुमेलों का लाभ उठा सकते हैं।

किसानों एवं पशुपालकों तथा दुग्ध उत्पादकों की जानकारी हेतु उ0प्र0 में लगने मुख्य पशु मेले निम्नवत हैं- आगरा जनपद में बटेश्वर पशुमेला अक्टूबर-नवम्बर माह में 15 दिन तक, अछनेरा में नवम्बर माह में 16 दिन, जरतर में नवम्बर माह में 14 दिन, तनीपुर, बसई तथा चितपुर में मई माह में एक  दिवसीय मेला लगता है।
प्रदेश के इटावा जनपद के इटावा शहरी क्षेत्र के निकट नवम्बर माह में 07 दिन, अछलदा में मार्च एवं अप्रैल में एक माह तक, करयापुर में फरवरी माह में  12 दिन तक, बिजौली में जून माह  में 17 दिन, डोवा में दिसम्बर माह में  10 दिन, इटावा प्रदर्शनी इटावा नवम्बर माह में एक दिन, अजीतमल में जून माह में  19 दिन बिबियापुर में जनवरी, फरवरी तथा जून माह में 16 दिन तक पशुमेलों का आयोजन किया जाता है।
कानपुर के झींझक में मई माह  में गजनेर एवं नूरी में मार्च माह में क्रमशः 07-07 दिन तक पशुमेलों का आयोजन किया जाता ह। सरसौल में अक्टूबर माह में  05 दिन, महराजपुर में जून एवं अक्टूबर माह में तथा पाली में मई तथा नवम्बर माह में क्रमशः दो-दो दिन तक पशुमेलों का आयोजन किया जाता है।
फतेहपुर के खागा में दिसम्बर माह में 10 दिन और जहानांबाद बिन्दकी में नवम्बर तथा जनवरी माह में, जहांगीराबाद बिन्दकी में जनवरी  माह में तथा बिन्दकी में  दिसम्बर के महीने में प्रत्येक स्थान पर 07 दिन तक पशुमेला लगता है।
इलाहाबाद में भद्री मेला कर्वा में जनवरी माह में 14 दिन बरनदेवी मेला, मई माह में तथा देवीमेला हसनगंज में एक  दिवसीय पशुमेलों का आयोजन होता है। बदायूं जनपद के ककोरा मेला अक्टूबर-नवम्बर माह में तथा कासिमपुर  में नवम्बर माह में क्रमशः 07-07 दिन तक पशुमेला लगता है। देवरिया के कुलकुला में अक्टूबर माह में 09 दिन, लक्ष्मीगंज में अक्टूबर माह में 07 दिन तथा तमकुहीं में अक्टूबर एक दिवसीय पशुमेले का  का आयोजन किया जाता है।
जालौन सरवन मंे फरवरी माह में 14 दिन, गाजियाबाद के दादरी में मई तथा नवम्बर माह में दो दिन, मेरठ जनपद के नौचंदी में मार्च में दो दिन, एवं अक्टबर माह में बाराबंकी जिले के देवामेले में 07 दिन तक पशुमेलों का आयोजन किया जाता है। पशुपालक/किसान भाई सुविधानुसार उक्त पशुमेलों से दुधारू पशुओं की खरीद एवं बिक्री कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More