अल्मोड़ा, बीएचबीसी न्यूज। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण सम्पादित करने के लिए सभी अधिकारियों को सावधानीपूर्वक काम करने के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना होगा यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने आज विकास भवन में आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त जोनल मजिस्टेªट व सैक्टर मजिस्ट्रेट, रिर्टनिंग आफिसरों सहित प्रभारी अधिकारियों को दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग न करने वाले एस0एस0जे0 परिसर के आशीष मेहता सहायक प्रो0, को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए परिसर निदेशक को भी अवगत कराने के साथ ही, अंगद सिंह सहायक अभिन्यता के वेतन रोकने एवं कोषाधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान जो भी अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित रहेगा उसके विरूद्व नियम संगत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों व चुनाव में जिनकी डयूटी लगायी गयी है उनसे मोबाइल 24 घन्टे खोले रखने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा सभी रिर्टनिंग आफिसर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जो भी कार्यवाही उनके स्तर से की जानी है पूर्ण तैयारी करने और प्रतिदिन कृत कार्यवाही से जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से अवगत करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिर्टनिंग आफिसरों को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्रों में जाकर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कही पर ग्रामीण चुनाव बहिष्कार आदि का निर्णय तो नहीं ले रहे है वहाॅ जाकर उनसे वार्तालाप कर कृत कार्यवाही से अवगत करायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण करेंगे वहाॅ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था सुव्यवस्थित है नहीं यदि नहीं है तो उसकी व्यवस्था तुरन्त करवायेंगे साथ कही पर यदि पैदल रास्ता है उसे ठीक कराने की भी व्यवस्था करायेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुॅवर ने सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से कहा कि वे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने वाले के विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लाने की बात कही यदि कही अवैध रूप से शराब व पैसा बाॅटने का मामला प्रकाश में आयेगा तो उसे गम्भीरता से लिया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त रिर्टनिंग आफिसरों से कहा कि वे निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों की सूचना पुलिस विभाग को देते रहेंगे यदि कही पर कोई शान्ति भंग आदि की आंशका हो तो उसकी भी जानकारी पुलिस विभाग को देंगे।
इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत ने जोनल व सैक्टर मजिस्टेªटो को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतदान पूर्व जो भी उत्तरदायित्व उनके है उनका निर्वहन पूर्ण सर्तकता के साथ करना होगा साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो हस्तपुस्तिका निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायी गयी है वह उस पुस्तिका के अनुसार ही कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए लेखन सामग्री सहित अन्य जो सामग्री उन्हें उपलब्ध करायी जायेगी उसका वे बारीकी के साथ निरीक्षण करेंगे तदोपरान्त ही प्राप्ति रसीद देंगे। इस अवसर पर ई0वी0एम0 प्रभारी के0सी0 आर्या ने ई0वी0एम0 मशीन के बारे में बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताया साथ ही कहा कि ई0वी0एम0 मशीनों का संचालन करने से पूर्व सभी पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम इसके बारे में पूर्ण जानकारी रखेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश सिंह टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, पिफंचाराम चैहान, रजा अब्बास, अवधेश कुमार, गौरव चटवाल, गोपाल राम बिनवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी ए0के0सिंह, प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था पी0एस0 बृजवाल, समस्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी व नोडल अधिकारी एवं अन्य निर्वाचन से जुडे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।