देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित सभागार में साॅलिड वेस्ट मैंनेजमेंट के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए कहा कि स्थानीय निकाय कम्पोस्ट बनाने के लिए कृषि विभाग और उद्यान विभाग को सामाग्री बेचकर आय प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि 14 वें वित्त आयोग द्वारा प्राप्त धन का उपयोग साॅलिड वेस्ट मैंनेजमेंट में तब तक व्यय किया जायेगा जब तक 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन और 100 प्रतिशत सोर्स सेग्रीगेशन न कर लिया जाए।
बैठक में कहा गया कि हरिद्वार में इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन की सहायता से बायोगैस प्लांट लगाया जाय एवं रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जाय तथा हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश, रुद्रपुर और कोटद्वार में आगामी योजना के लिए कार्य योजना बनायी जाय। निर्देश देते हुए कहा गया कि कम्पोस्ट बनाने के लिए सभी नगर निकायों में आदर्श स्थिति की योजना बनाकर माॅनिटरिंग की जाये। एक माह बाद पुनः प्रगति कार्य की समीक्षा की जायेगी।
इस अवसर पर नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष विश्वास डाबर, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हरबोला, सचिव नगर विकास शैलेश बगोली एवं निदेशक नगर विकास विनोद कुमार सुमन आदि अधिकारी मौजूद थे।