देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा, चीनी उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने
आज विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने स्वाइन फ्लू एवं जिका रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग को सभी विभागों से समन्वय बनाये रखने के निर्देश के साथ-साथ इस सम्बन्घ में समस्त जिलाधिकारियों से सम्पर्क रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को संविदा पर 150 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया अगले 15 दिन में प्रारम्भ करने के निर्देश एंव अधियाचन शासन द्वारा 3 दिनों के अन्दर अध्यक्ष चिकित्ससा नियुक्ति बोर्ड को प्रेषित करने को कहा।
अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि टी.बी. कार्मिकों के पुराने देय वेतन हेतु 4.76 करोड़ रूपये निर्गत कर दिया गया है। अतरिक्त स्वास्थ्य कैम्प, जैनरिक औषधियों तथा 28 एम्बुलेंस क्रय हेतु निविदा 11 फरवरी को कर ली गई है। यू हेल्थ कार्ड का विभिन्न प्रदेश एवं देश के सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटलों की 9 करोड़ की बैकलाॅक भुगतान राशि अवमुक्त कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि सचल वाहनों के संचालन हेतु चिकित्सा वाहन की प्रक्रिया को सितम्बर 2016 तक बढ़ा दिया गया है, और इस बीच नयी निविदा हेतु निदेश जारी किया गया। प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में मुफ्त जाॅच सुविधा जिसमें 56 जाॅचें एक्सरे व अल्ट्रासाउण्ड भी सम्मिलित हैं, जो 1 मार्च, 2016 से जारी करने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिये।
प्रदेश के सभी जनपदों में एक-एक सर्जिकल कैम्प आयोजित करने के लिए टेण्डर निर्गत करने एवं कैम्प आयोजन 1 अप्रैल, 2016 से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। 8.50 लाख रूपये प्रति कैम्प की व्यवस्था की गयी है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में सभी जिला चिकित्सालायों में नेत्र सर्जिकल कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश मंत्री ने दिये।
श्री नेगी ने नेशनल हार्ट केन्द्र अल्मोड़ा में स्थापित किये जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये, इसके अतरिक्त हल्द्वानी में स्थित राज्य प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु शासनादेश जारी करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आदेश दिये। इसके अतरिक्त हल्द्वानी एवं ऋषिकेश में ट्राॅमाकेयर सेन्टर की स्थापना एवं प्रदेश में टेली रेडियोलाॅजी स्थापित करने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श एवं आवश्यक निर्देश मंत्री ने दिये।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य भूपेन्द्र कौर औलख, अपर सचिव स्वास्थ्य वी.आर.टम्टा, अपर सचिव स्वास्थ्य नीरज खैरवाल, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ. कुसुम नरियाल, निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. प्रेम लाल, निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. डी.एल.शाह, निदेशक स्वास्थ्य डाॅ.एन.एस.जंगपांगी मौजूद थे।