देहरादून: प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधान सभा क्षेत्र धर्मपुर के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में मंत्री जी ने जल संस्थान तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपने विधान सभा क्षेत्र की जल व विद्युत की समस्याओं के शीघ्र निराकण के निर्देश दिये।
वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 की राज्य एवं जिला योजनाओं के माध्यम से करायी जाने वाले प्रस्तावित कार्याे पर भी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। अपने विधान सभा क्षेत्र धर्मपुर में कारगी, बंजारावाला, मोथरोवाला दौड़वाला सहित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली मलिन बस्तियों के ऊपर से जाने वाले हाईटेंशन तारों को शिफ्ट करने तथा सेवलाकंला, हशवापुरी, ओगलभट्टा, आशा रोड़ी, तुंतोवाला, टर्नररोड, धारावाली, नई बस्ती, देहराखास आदि क्षे़त्रों में लो वोल्टेज की समस्या के निस्तारण हेतु 100-200 केवी के नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने के कार्यो की भी जानकारी ली। पेयजल पाइप लाइनों का कार्य तथा मिनि नलकूप जल संस्थान के कार्यो का विस्तृत विवरण भी मंत्री ने अधिकारियों से मांगा।
श्री अग्रवाल ने जल संस्थान से इन क्षेत्रों में नलकूप, जलाशय, ट्यूबवेल, घरों में पेयजल की सप्लाई सड़कों पर पानी लिकेज की समस्याओं तथा विद्युत विभाग के अफसरों को सड़कों के पुराने पोल व विद्युत सप्लाई की मांग को पूरा करने के लिए नये सब स्टेशन आदि के प्रस्ताव बनाकर समस्याओं का समाधान करने को कहा। उन्होंने जर्जर तारों व खम्बों को बदलकर विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश दिये। कैबिनेट मंत्री ने दीपावली तक इन सभी कार्यो को पूरा किये जाने की बात भी विभाग के अधिकारियों को कही। वहीं दूसरी ओर बंजारावाल में पेयजल लाइन के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास 31 अक्टूबर को किये जाने की जानकारी भी दी।