देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में शहर की यातायात व्यवस्था सुधार हेतु जिला कार्यालय सभागार में बैठक में आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस, लो.नि.वि, एम.डी.डी.ए, जल निगम, नगर निगम, जल संस्थान को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक बैठक आयोजित करके शहर में सम्बन्धित संस्था/कार्यालयों की झूलते हुए केबिल को सम्बन्धित संस्था/ विभागों को ठीक से व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये तथा निर्देशों पर अमल न करने पर सम्बन्धित केबिल हटाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य सड़कों तथा चैराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ पार्किंग व्यवस्था हेतु लो.नि.वि, एम.डी.डी.ए, ए.डी.बी तथा जल निगम को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम, नगर मजिस्टेªट तथा पुलिस प्रशासन को सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने तथा व्यापारियो/दुकानदारों द्वारा सड़क/सार्वजनिक स्थान/फटपाथ पर रखे बोर्ड को तत्काल हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए रोस्टर वाईस सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निमग एवं एम.डी.डी.ए के अधिकारियों को रविवार को लगने वाले रविवार बाजार हेतु परेड ग्राउण्ड अथवा नगर निगम परिसर में एक स्थान चयनित करने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये की विभिन्न योजना हेतु सड़क खुदाई का कार्य आपसी समन्वय से करें साथ-2 सड़क को तुरन्त सुचारू स्थिति में लाया जाय ताकि सड़क पर यातायात व्यवस्था बनी रहे। उन्होने नगर निगम के अधिकारियो को शहर की नियमित सफाई कराने तथा अधिकत्तर सफाई कार्य रात्रि में ही करने के निर्देश दिये।