देहरादून: विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में खेल एवं कानूनी मंत्री दिनेश अग्रवाल ने खेल विभाग की समीक्षा बैठक ली। राज्य सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन दिये जाने तथा खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विभाग को ओर अधिक प्रतिबद्धता से काम करना होगा। स्पोर्ट्स कॉलेजों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए खेल मंत्री श्री अग्रवाल ने स्पोर्ट्स कॉलेजों में स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। श्री अग्रवाल ने राष्ट्रीय खेलों के लिए बजटीय प्राविधानों की भी समीक्षा की। उन्होंने सरकार द्वारा बनाये गये देहरादून में पवेलियन, फुटबॉल ग्राउंड, मल्टीपरपज हॉल आदि की भी समीक्षा की। जिसमें अधिकारियों ने अवगत कराया कि इन ही मैदानों से खिलाड़ियों द्वारा प्रैक्टिस करने पर कुछ खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन हुआ है।
खेल मंत्री श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को कहा कि प्रदेश में नेशनल गेम कराना को विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए बेहतर तैयारियां करने के निर्देश दिये। खेल मंत्री ने पिथौरागढ़ खेल स्टेडियम का उच्चीकरण, देहरादून में राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स का निर्माण, भगवानपुर जनपद हरिद्वार के बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल की स्थापना, एसपीए के अन्तर्गत हल्द्वानी में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय खेल कॉम्प्लैक्स का निर्माण, यूएसआईएस के अन्तर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम, काशीपुर में बहुउद्देशीय इंडोरहॉल का निर्माण, मा. मुख्यमंत्री जी की घोषणा संख्या 503/2013 के क्रम में बाजपुर में स्टेडियम का निर्माण, हल्द्वानी स्टेडियम में इंडोर कॉम्प्लैक्स व हॉस्टल भवन का निर्माण आदि की समीक्षा भी की।