लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को समय से सभी काम पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बातचीत में गृहमंत्री ने गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा। श्री सिंह ने कहा कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होने कहा कि यहां पर यात्रियों के इंतजार करने के लिए प्रथम तल पर अलग से सुविधायुक्त स्थान होगा और स्वचालित सीढ़ियां तथा लिफ्ट जैसी सुविधाएं मुहैया रहेंगी। उन्होने बताया कि इस स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है।