देहरादून: राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर में 28 फरवरी 2016 को आयोजित होने वाले द ग्रेट खली रिर्टन्स रेसलिंग शौ के लिए की
जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में माननीय खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ सदानन्द दाते एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि द ग्रेट खली रिर्टन्स रेसलिंग शौ के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जो व्यवस्थाएं एवं तैयारी की जानी है उनको समय पर कराना सुनिश्चत करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि वर्तमान समय में स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है जिससे आने जाने वाले वाहनों से कार्यक्रम के दौरान धूल मिट्टी न उडे़ इसके लिए उन्होने पूरे स्टेडियम में कल से ही पानी का छिड़काव के साथ ही पर्याप्त मात्रा में टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिये तथा कार्यक्रम में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये तथा कार्यक्रम में आने वाले वी.आई.पी के लिए उचित व्यवस्था के भी निर्देश दिये। माननीय मंत्री द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि वे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चत करायें तथा आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व बैरिकेटिंग व्यवस्था के साथ ही रूट मैप तैयार किया जाय। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो उन्होने कहा कि वाहनों की निकासी थानों रोड से की जाय ताकि जाम की स्थिति न बने।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम हेतु जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका निर्वहन समय से करें ताकि कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था न होने पाये । उन्होने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्यक्रम स्थल पर धूल-मिट्टी को देखते हुए पानी का छिड़काव करें। उन्होने विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये। इस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यक्रम स्थल पर चार ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित नही रहेगी। उन्होने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा क्रार्यक्रम को सफल बनाने की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक करें, तथा अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।