ऋषिकेश: ऋषिकेश में क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भरत विहार में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क का जायज़ा लिया।
भरत बिहार में लोक निर्माण विभाग द्वारा द्वारा निर्मित लगभग 65लाख रुपये की लागत से बनने वाली एक किलोमीटर सड़क के सुस्त कार्य गति पर श्री अग्रवाल ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र गति से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मौक़े पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क के दोनों तरफ़ पड़े गड्ढों को भरने एवं पुलिया को तत्काल बनाने के लिए ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए।उन्होने कहा कि सड़क पर पड़े गड्ढों से स्थानीय लोगों को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही एवं गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री बलराम मिश्रा ,सहायक अभियंता श्री गोयल जी ,जितेंद्र बड़थ्वाल , महेश चंद त्यागी, एमपी गौड,रजनीश जोशी,नागेंद्र मिश्रा ,महेंद्र कुमार ,मनदीप सिंह एवं क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित थे।