देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पल्स पोलिया अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक कलैक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गयी। आगामी 29 जनवरी को पूरे भारत के साथ ही सम्पूर्ण प्रदेश में भी स्वास्थ्य केन्द्रो व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा तथा उसके पश्चात 30 जनवरी से 4 फरवरी तक पूरे जनपद में डोर-टू-डोर तथा चकरता व कालसी विकासखण्ड में 30 व 31 जनवरी 2017 दो दिन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान से अधिकतर वंचित रहने वाले संभावित क्षेत्रों मलिन बस्ती, पलायन करने वाले एवं खनन व मजदूर बाहुल क्षेत्रों के साथ कवरेज की कम प्रतिशत्ता वाले विकासखण्डों ऋषिकेश, विकासनगर आदि में विशेष रूप से फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होने जिन क्षेत्रों में इस अभियान में लगाये गये कार्मिक (स्वास्थ्य प्रेक्षक, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां आदि) अनुपस्थित पाये जाते हैं उनकी सूची सम्बन्धित विभाग तथा बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने पल्स पोलियो अभियान के दिवसों में विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने, मनोरंजन कर अधिकारी को टीवी पर पल्स पोलियो अभियान पर जनजागरूकता अभियान की पट्टी चलाने, परिवहन विभाग को बस अड्डों, बसों इत्यादि पर व्यापक प्रचार-प्रसार की सामग्री चस्पा करने तथा शिक्षा विभाग को प्रातः प्रार्थना सभा में ‘‘मैं बच्चे को लकवा से बचाने की शपथ लेता हूॅ, मेरा सपना पोलियो बिना गांव अपना’’ का संकल्प पढाने के निर्देश दिये। उन्होने विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर अभियान में लगाये गये कार्मिकों को वैक्सीनेशन का उचित प्रशिक्षण देने तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सामग्री का समय से वितरण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.के सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।