देहरादून: प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय विभाग मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज देहरादून शहर के लिए सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाइट व सौन्दर्यीकरण के लिए केन्द्र की ‘अमृत’ योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में
विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में शहरी विकास विभाग एवं एडीबी के अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने नगर निगम, शहरी विकास विभाग एवं एडीबी के अधिकारियों के साथ अमृत योजना के विषय पर चर्चा की नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र द्वारा योजना को संचालित करने वाली एजेंसी नगर निगम को बनाया गया है, किन्तु नगर निगम के बोर्ड सदस्यों के सुझाव और सहमति से योजना के कार्य सम्पन्न कराये जाने हैं। मंत्री के पूछने पर शहरी विकास सचिव डी0एस0गब्र्याल व आयुक्त नगर निगम नितिन भदौरिया ने बताया कि बोर्ड बैठक में जो सुझाव नगर निगम और जल निगम के और से आये थे उन्हीं को स्वीकृति मिली है, जिस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देहरादून शहर की जनता को केन्द्र, राज्य या निगम के माध्यम से जितनी भी सुविधाएॅं दी जा रही हैं वह इसके लिए सभी का अभार व्यक्त करते हैं और योजनओं का लाभ दूनवासियांे को दिलाने के लिए हर सम्भव सहयोग करने को तत्पर हैं।
वन मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुॅचाने वाले हर कदम का सम्मान राज्य की कांग्रेस सरकार करती है और जनता के हितों से राजनीति करते वालों को भी उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि जनता को मिलने वाली विकास योजनाओं पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए जो नगर निगम द्वारा की जा रही है। पार्टी कोई भी हो या सरकार किसी की भी हो उद्देश्य जनता के लिए अच्छी और सरकार को पहचान दिलाने वाली योजना लाना होता है।
श्री अग्रवाल ने जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाले कामों में किसी को भी बाधा बनने से बचने की भी बात कही।
बैठक में संसदीय सचिव उमेश शर्मा काऊ, उपाध्यक्ष एमडीडीए आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, अधिशासी अभियन्ता शहरी विकास विभाग रवि पाण्डेय, परियोजना प्रबन्धक एडीबी विनय मिश्रा एवं उप कार्य निरिक्षक एडीबी ए.के.पन्त सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।