देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं मतदान सहभागिता कार्यक्रम लागू किया गया है,
जिसके तहत 25 जनवरी को विभिन्न विभागों/ऐजन्सीज/संगठनो के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का अयोजन कर विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदाताओं को आदर्श मतदान की शपथ दिलाये जाने के निर्देशों के क्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/अपर सचिव उत्तराखण्ड शासन डाॅ नीरज खैरवाल ने महानिदेशक स्वास्थ्य कार्यालय देहरादून में विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजन कर उनके संस्थान मे कार्य कर रहे श्रर्मिकों को मतदान की शपथ दिलाने के निर्देश दिये।
उन्होने समस्त उद्यमियों अपने औद्यौगिक संस्थानों में शिविर लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश संयुक्त निदेशक उद्योग कौशल्या बन्धु को दिये एवं आयोजन में संस्थान में कार्य कर रहे श्रमिकों को मतदान करने की शपथ दिलाने के निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि सभी प्रारूप प्रत्येक बूथ पर एवं निर्वाचन विभाग की वेबसाईट ूूूण्बमवण्नाण्हवअण्पद पर उपलब्ध हैं। इसी वेबसाईट पर मतदाता सूची भी चैक की जा सकती है। डा0 खैरवाल ने उद्यमियों को बताया कि समस्त उद्यमियों एवं संस्थानो के साथ बैठक बुलाने का उद्देश्य देश का कोई भी मतदाता अपने मतदान के मौलिक अधिकार से वंचित न रहे। उन्होने औद्योगिक संस्थानों के स्वामियों से श्रमिकों को मतदाता कार्ड में पता परिवर्तन, नया कार्ड बनाने, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए इसका प्रचार उद्योग अवस्थानों में कराने की अपील की।
इस अवसर पर इन्डस्ट्रियल एशोसियेशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सी.आई.आई के डिप्टी डायरेक्टर गोरव लांभा, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सुनील कुमार निगम सहित विभिन्न आद्यौगिक संस्थानों के प्रबन्धक उपस्थित थे।