देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनके आवास पर भेंट की।
इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खनन मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ रूरल डेवलपमेंट(एस.आई.आर.डी.) एवं एक्सटेंशन ट्रेनिंग सेंटर के अन्तर्गत संस्थान की बिल्डिंग, हाॅस्टल, वेतन एवं फैकल्टी के लिये केंद्रीय अनुदान की सहमति दी।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड में ग्रामीण विकास के लिये हरिद्वार एवं ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों के लिये आउटलेट खोले जाने का अनुरोध किया, जिससे की स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों का सही मूल्य व सही मार्केट मिल सके।