देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से चायनीज कम्पनी हेनन हेग्जिन ब्लेकेटस टैक्सटाइल क.लिमि. के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश में टैक्सटाइल मिल स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने चाइनीज प्रतिनिधिमण्डल को इस संबंध में सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रबंध निदेशक सिडकुल को निर्देश दिये कि कम्पनी के प्रतिनिधियों से विस्तृत वार्ता कर उनकी अपेक्षानुसार भूमि आदि उपलब्ध कराने की औपचारिकताएं पूर्ण करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में उद्यमियों के लिये अनुकूल माहौल है। यहां का वातावरण व जलवायु उद्योगों के अनुकूल है। उन्होंने इन मानव संसाधन भी कम्पनि प्रतिनिधियों को अपेक्षानुसार उपलब्ध कराने को कहा। चायनीज प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री श्री रावत को बताया कि उनके द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी टैक्सटाइल मिल स्थापना के लिये भूमि आदि की तलाश की थी। कई स्थानों पर भूमि पसंद भी आयी लेकिन उत्तराखण्ड आकर उन्हें यहा का वातावरण व अनुकूल माहौल पसंद आया। इसके बाद ही उन्होंने यहां पर अपनी टैक्सटाइल मिल स्थापला का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनके द्वारा भूमि क्रय की कार्यवाही कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस टैक्सटाइल मिल में 2000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, प्रबंध निदेशक सिडकुल आर.राजेश कुमार, चायनीज कम्पनी के प्रतिनिधि झांग झेन, झाओ जियाही, ली गुनवे आदि उपस्थित थे।