देहरादून: मोदी जी! ‘हमारी चिंता घटती बेटियां-बढ़ती जनसंख्या’, ‘जनसंख्या नियंत्रण पर आपसे उम्मीद’। पीएम मोदी के योग कार्यक्रम में कुछ ऐसे नारे लिखी तख्तियां लेकर चार लोग हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। ये चार लोग थे ब्रह्मपुरी मेरठ निवासी तलवार परिवार के सदस्य, जो देशभर में जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगा रहे हैं।
परिवार के ये चार सदस्य देश के 125 शहरों की पैदल यात्रा कर चुके हैं। परिवार के मुखिया दिनेश तलवार तो विपरीत दिशा में चलकर लोगों को जागरूक करते हैं। खास बात यह है कि जहां भी पीएम मोदी का कार्यक्रम होता है, तलवार परिवार उस शहर में लोगों को जागरूक करने जरूर पहुंचता है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मेरठ से तलवार परिवार देहरादून पहुंचा। एफआरआई गेट के सामने उन्होंने लोगों को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक किया। परिवार के मुखिया दिनेश तलवार ने बताया कि वह बीमा का काम करते हैं। पिछले कई सालों से वह पत्नी दिशा तलवार, बेटे यश तलवार और समर्थ तलवार के साथ देश में पैदल यात्रा कर रहे हैं।