नई दिल्ली: अमेरिका के कॉलेज से ग्रेजुएट होने वाले भारतीय बच्चे तनिष्क अब्राहम को राष्ट्रपति ओबामा ने बाधाई दी है। तनिष्क महज 12 साल का है और इतनी कम उम्र में ही इसने ग्रेजुएशन की परीक्षा पास कर ली है। इसके साथ ही तनिष्क अमेरिका के कॉलेज से इतनी कम उम्र में ग्रेजुएशन करने वाला पहला बच्चा बन गया है।
तनिष्क की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार उसे कैलिफोर्निया की दो यूनिवर्सिटी कैंपस से ऑफर भी मिल चुके हैं। अभी तक तनिष्क ने यह फैसला नहीं किया है कि वह किस यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी करेगा। तनिष्क कहता है कि जब तक उसे डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) की डिग्री मिलेगी, तब तक वह 18 साल का हो जाएगा।
तनिष्क कहता है कि वह भी आम बच्चों की तरह है, जो सिर्फ माइक्रोस्कोप के साथ नहीं, बल्कि वीडियो गेम्स के साथ भी खेलता है। अब्राहम पिछले ही साल सैक्रामेन्टो में स्थित अमेरिकन रिवर कॉलेज से 1800 बच्चों के साथ ग्रेजुएट हुआ है। उसने कहा कि वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता है।
अब्राहम ने सबसे पहले अपने पिता बिजोऊ अब्राहम और माता ताजी अब्राहम से 6 साल की उम्र में ही कॉलेज कोर्स में शामिल होने की इजाजत मांगी। अब्राहम के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीयनियर हैं और माता एक वेटेरिनरी डॉक्टर हैं। तनिष्क कहता है कि शुरुआत में तो कोई प्रोफेसर उसे अपनी कक्षा में नहीं रखना चाहता था, क्योंकि तब तनिष्क बहुत छोटा था।
आखिरकार, एक प्रोफेसर उसे अपनी कक्षा में रखने के लिए राजी हो गए और उन्हें कुछ ही दिनों में पता चल गया कि उनके पास एक टॉप स्टूडेंट है। आपको बता दें कि अब्राहम के माता-पिता केरल से अमेरिका में आकर बस गए हैं।
साभार अमर उजाला