मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म बदला की यूनिट के लिए स्कॉटलैंड में अपनी हालिया रिलीज फिल्म सूरमा की विशेष स्क्रीनिंग रखी.
तापसी ने अपने बयान में कहा, मैं बदला की शूटिंग के लिए जून से स्कॉटलैंड में हूं और इसलिए, मुंबई में सूरमा को लेकर हो रही चर्चाओं का हिस्सा नहीं बन सकी. मैंने अपनी टीम के लिए यहां स्कॉटलैंड में फिल्म की स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया, जिससे काम के दौरान हम अच्छा महसूस कर सकें.
शाद अली निर्देशित फिल्म सूरमा में तापसी हरप्रीत की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. इसमें दिलजीत सिंह और अंगद बेदी भी हैं. सुजॉय घोष निर्देशित बदला में एक बार फिर तापसी और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. दोनों इससे पहले पिंक में काम कर चुके हैं.