19.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

टाटा ग्रुप जल्द लॉन्च करेगा ‘Super App’, रिलायंस और अमेजन को मिलेगी टक्कर

देश-विदेश

Tata Group देश के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र में Amazon और Reliance Industries को पीछे के उद्देश्य से एक ई-कॉमर्स एप लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस एप के साथ, ग्रुप पहली बार अपनी अलग-अलग कस्टमर सर्विसेज को एक साथ लाने की कोशिश कर रहा है. एप को भारत में दिसंबर या जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

टाटा ग्रुप के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस अब एक एप से एक्सेस किए जा सकेंगे. जिसमें शॉपिंग एप Tata CLiQ, किराना ई स्टोर StarQuik और ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफॉर्म क्रोमा शामिल हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के हवाले से लिखा है, “यह एक सुपर एप है जिसमें ढेर सारे एप होंगे. हमारे पास एक बहुत बड़ा मौका है.

टाटा एक ग्रुप चलाता है जिसमें स्टील प्लांट और कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर जैसे कई व्यवसाय शामिल हैं. टाटा ग्रुप के इस प्लान के सक्सेज होने पर दूसरी दिग्गज कंपनियों जैसे कि RIL और अमेजन को उनके बिजनेस में घाटा हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि टाटा ग्रुप इस एप के जरिए कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस, फाइनैंशनल सर्विस, हेल्थकेयर और बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं देगा.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More