68,500 शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, नया प्रवेश पत्र और टीईटी का मूल अंकपत्र लेकर जाना अनिवार्य है। यदि टीईटी का मूल अंकपत्र न हो तो बीटीसी का मूल प्रमाणपत्र लेकर जाना है। ये निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए।
27 मई को होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से कराना है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा से थोड़ी अलग है।
इस परीक्षा में बहुविकल्पीय की जगह अति लघुत्तरीय प्रश्न होंगे। OMR शीट नहीं दी जाएगी बल्कि हर कक्ष निरीक्षक को कार्बन दिए जाएंगे। वहीं रफ पेपर उत्तर पुस्तिका में होंगे। उन्होंने कहा कि मुन्नाभाइयों को रोकने के लिए इस आशय के निर्देश जारी किए जाए कि अंकपत्र या प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी लेकर ही अभ्यर्थी आएं।