नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस पर प्रेसिडेंट एस्टेट में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे। इस मौके पर वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को भी संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति की कक्षा में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के 11वीं और 12वीं के करीब 80 छात्र भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी (न्यूज), दूरदर्शन के डीडी भारती चैनल्स पर 10:30 से होगा। इसके साथ ही यह कार्यक्रम राष्ट्रपति की वेबसाइट webcast.gov.in/president/ और राष्ट्रपति भवन के यू ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध होगा।
इसके बाद राष्ट्रपति बुकलेट “उमंग-2015” की प्रथम प्रति राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया से प्राप्त करेंगे। इस बुकलेट का लोकार्पण श्री सिसौदिया करेंगे।
4 comments