लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि देश के शिक्षकों के बदौलत जहां एक ओर देश, शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, वहीं नए नए अनुसंधानो को नए-नए पंख भी लग रहे हैं। श्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लोहरा भारत नगर प्रयागराज में द जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करने के उपरांत शिक्षकों व गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री ने अपने सारगर्भित, ओजस्वी और अर्थपूर्ण संबोधन में जहां शिक्षकों और छात्रों में एक नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार किया, वहीं शिक्षकों को अपने दायित्वों के निर्वहन के लिये कृतज्ञता जाहिर की। यही नहीं उन्होंने शिक्षकों व शिक्षा की महत्ता व महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों ने देश व समाज के निर्माण में जिस अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है, वह इतिहास के पन्नों में हमेशा छाप छोड़ती रहेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक छात्रों का मनोबल ऊंचा करें, व महापुरुषों के महान आदर्शो व जीवन संस्कारों की याद ताजा करें तथा राष्ट्रोत्प्रेरक शिक्षा को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने तथा छात्रों में उच्च नैतिक आदर्शों की स्थापना के लिए लोक निर्माण विभाग डॉक्टर ए0पी0जे 0अब्दुल कलाम गोरव पथ योजना के तहत टापरों के घरों तक सड़के बनवा रहा है, जिससे अन्य छात्र भी प्रेरणा ले सकेंगे।