टीम इंडिया ने टी-20 के 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में भारत की ओर से के एल राहुल और कुलदीप यादव जीत के हीरो रहे। राहुल ने 54 गेंद पर तुफानी शतक बनाते हुए 101 रन ठोक डाले। राहुल ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े।
टी-20 इंटरनेशनल में राहुल का ये दूसरा शतक है। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा ने 32 और विराट कोहली ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 160 रन की चुनोती पेश की थी। एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही इंग्लिश टीम कुलदीप यादव के सामने बिखर गई।
कुलदीप यादव की धारदार बॉलिंग के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक न चली और कुलदीप ने अपने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 5 विकेट झटके। इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 159 रन ही जोड़ पाई। जिसके बाद जीत के 160 रनों के लक्ष्य को भारत ने 10 बॉल बाकी रहते ही भेद दिया। टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 163 रन बनाए और जीत हासिल कर ली। कुलदीप को इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।