विशाखापटनम: भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापटनम के स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर श्रृंखला 3-2 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 270 रनों का लक्ष्य दिया था। न्यूजीलैंड की खराब पारी के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 79 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुुत खराब रही जब मार्टिन गप्टिल (0) पहले ही अोवर में उमेश यादव द्वारा बोल्ड किए गए। इसके बाद टॉम लाथम भी 19 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर मिडविकेट पर जयंत यादव को कैच थमा बैठे। अब टीम की उम्मीदें कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर पर टिक गई थी, लेकिन ये दोनों भी सस्ते में चलते बने। विलियम्सन 27 रन बनाने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर लांग ऑफ पर केदार जाधव द्वारा लपके गए। इसके बाद अमित मिश्रा ने 3 गेंदों में 2 विकेट लेकर मेहमानों को संकट में डाल दिया। उन्होंने रॉस टेलर (19) को धोनी के हाथों झिलवाया और फिर बीजे वाटलिंग को बोल्ड किया।
4 comments