17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

WC में भगवा जर्सी में उतरेगी टीम इंडिया, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे किए कमेंट्स

खेल समाचार

आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय टीम पारंपरिक नीले रंग की जर्सी में खेलती दिखेगी लेकिन इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उसे अपनी ‘अल्टरनेट जर्सी’ (वैकल्पिक जर्सी) का उपयोग करना होगा, जो पीछे से नारंगी दिखती है. आगे से वह नीले रंग की ही दिखती है. ओरिजिनल ब्ल्यू की तुलना में इस जर्सी का पिछले हिस्से का रंग नारंगी है.

इस सारे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि जैसा कि अधिकांश लोग कह रहे हैं, यह अवे जर्सी नहीं है. यह एक तरह की अल्टरनेट जर्सी है और आईसीसी के खेल के नियमों पर आधारित है.

सूत्र ने कहा, ‘लोग इस जर्सी को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. इसे अवे जर्सी बताया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. यह एक अल्टरनेट जर्सी है, जो भारतीय टीम 30 जून को इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच के दौरान पहनेगी. आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है. चूंकि भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है.’

इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की भगवा जर्सी को लेकर लोग फेक भगवा जर्सी की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने फेक जर्सी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि क्या अमित शाह ने टीम की जर्सी को डिजाइन किया है? वहीं, कुछ लोग केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में मिली जीत से जोड़कर इसे देख रहे हैं जो कि सरासर गलत है. Source I Watch

https://twitter.com/UdaybirSingh86/status/1131532718200709120

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More