लखनऊ: पिछले दिनों बिहार में आई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ ने बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पटना के लिए रवाना किया।इस अवसर पर टीम लीडर मुर्तुजा अली ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि बाढ़ के वक्त तो सरकार और समाज सेवी संस्थाएं आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करती हैं मगर एक हफ्ते 10 दिन के बाद कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं रहता है। ऐसे मौके पर टीम लखनऊ ने जो अभी भी सरकारी शेल्टर होम और अपने घरों में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उनकी मदद का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया बाढ़ से प्रभावित ऐसे लोगों की मदद के लिए टीम लखनऊ ने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगभग 25000 किलो(ढाई टन) राहत सामग्री पटना रवाना की है। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य मे सहयोग करने वाली प्रमुख संस्थाओं में पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, उम्मीद संस्था, एहसास फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, शराबबंदी संघर्ष समिति , टीम लखनऊ ब्लड डोनेशन यूनिट , दिव्य सेवा फाउंडेशन, केयर एजुकेशन, किंग क्रिकेट क्लब के साथ ही लखनऊ के नागरिकों की मदद से बड़ी मात्रा में राहत सामग्री पटना के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर टीम लखनऊ के लीडर मुर्तजा अली ,निगहत खान ,अब्दुल वहीद ,कुदरत उल्ला खान ,बलवीर सिंह मान ,जुबैर अहमद, तौसीफ हुसैन, गौरव , शहाब,कमरुद्दीन, आराधना सिंह ,रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।