देहरादून: राजकीय महिला आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सर्वे चैक देहरादून में राजस्व, सिंचाई, सहकारिता तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण निर्माण विभाग, ग्रामीण सड़कें एवं ड्रेनेज, भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री श्री यशपाल आर्य ने तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक की समीक्षा करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री द्वारा धीमी गति से निर्माणाधीन राजकीय पाॅलिटेक्निकों के कार्यो पर अंसतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में लाने के लिए तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रति सख्त रूख अपनाते हुए कार्य करवाने के निर्देश प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा को दिये। उन्होने कहा कि ऐसी कार्यदायी संस्थाएं जिनकी आवंटित निर्माण हेतु राजकीय पाॅलिटेक्निकों की प्रगति 5 से 15 प्रतिशत् तक है, से कार्य छीन कर दूसरी कार्यदायी संस्थाओं को हस्तगत कर दिया जाय। समीक्षा के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन राजकीय पाॅलिटेक्निकों के प्रधानाचार्य अपने-2 पाॅलिटेक्निकों के निर्माणाधीन भवनों की निरन्तर समीक्षा करें और जहां कार्य धीमी गति पर है, उसकी सूचना शासन को उपलब्ध करायें। उन्होने ऐसे पाॅलिटेक्निकों भवन जो बिजली एवं पानी का संयोजन न होने के कारण हेण्डओवर नही हो पा रहे हैं, ऐसे भवनो की सूचना शासन को उपलब्ध कराने तथा बिजली पानी संयोजन हेतु अपर सचिव तकनीकी शिक्षा पंकज पाण्डेय से पाॅवर कार्पोरेशन तथा जल संस्थान से समन्वय कर संयोजन दिलाकर इन नये भवनों में पठन-पाठन संचालित करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान केबिनेट मंत्री द्वारा 50 से 95 प्रतिशत् तक भवन निर्माण वाले पाॅलिटेक्निक के भवन निर्माण अवधि तय कर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिये।
उन्होने कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति की पुष्टि के लिए सम्बन्धित पाॅलिटेक्निक के प्रधानाचार्यों से वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा कतिपय भवनों की समस्याओं यथा पंहुच मार्ग, रिटेनिंग वाल, बाउन्ड्रीवाल के आंगणन यथाशीघ्र अलग से शासन को भेजने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए प्रमुख सचिव तकनीकी को वांछित धनराशि शीघ्र आपूर्ति कराने के निर्देश दिये, ताकि नये भवनो का जल्द से जल्द सदुपयोग किया जा सके। एस.पी.ए के अन्तर्गत निर्माणाधीन राजकीय पाॅलिटेक्निक सतपुली का कार्य माह जुलाई तक पूरा करने, बड़कोट (उत्तरकाशी) का कार्य 15 जून तक पूरा कर विद्यालय को हस्तगत कराने तथा अवशेष कार्य शीघ्र पूरा करने, पोखरी के निर्माणाधीन भवन का कार्य, जो समतलीय करण एवं कटान के कारण धीमा चल रहा था, को अगस्त 2016 तक पूरा करने, पाॅलिटेक्नििक जाखणीधार का कार्य जून 2016 तक पूर्ण करने, पाॅलिटेक्नििक क्वांसी देहरादून का कार्य जो कि 80 प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। राजकीय पाॅलिटेक्निक दानिया अल्मोड़ा की शून्य प्रगति को राजकीय निर्माण निगम की लापरवाही बताते हुए मंत्री जी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। नाबार्ड एवं राज्य के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो, एन.टी.पी.सी, एम.एसडी.पी. तथा समेकित के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तार से समीक्षा की साथ ही राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थापित पाॅलिटेक्निक में भूमि का विवरण, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता सम्बन्धी विवरण तथा वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में प्लेसमेंट की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी।