देहरादून: अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा महिला किशोरी/किशोर कल्याण केन्द्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के
दौरान उन्होने महिला किशोरी/किशोर कल्याण केन्द्र में रह रही सवासिंनियों को उपलब्ध कराये जाने वाली व्यवस्थाओं जायजा लिया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में केन्द्र में जो व्यवस्थाएं की गयी हैं वह स्तरीय हैं तथा पहले से व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत के प्रभावी प्रयासों से महिला किशोरी/किशोर कल्याण केन्द्र में व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित हुई हैं। उन्होने केन्द्र में रह रही संवासिनियों के लिए उपलब्ध साफ सफाई एवं स्वच्छ जल तथा शुद्व भोजन मुहैया कराने के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होने संवासिनियों को उपलब्ध साफ-सुथरे बिस्तर पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने इलैक्ट्रानिक मीडिया को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि किशोरी कल्याण केन्द्र में स्वच्छ जल की व्यवस्था हेतु आर.ओ लगाया गया है तथा सभी कमरों में पंखे एवं ए.सी की भी व्यवस्था की गयी हैं, जिससे संवासिनियों का जीवन स्तर पहले से काफी बेहतर हो गया है।
सचिव समाज कल्याण डाॅ भूपेन्द्र कौर औलख ने बताया कि केन्द्र में निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जा रहा है तथा मानसिक रूप से ग्रसित संवासिनियों को उचित देखभाल के साथ उन्हे उचित प्रशिक्षण के साथ-2 व्यायाम भी कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र में रह रही संवासनियों को राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा 26 नवम्बर 2015 से स्टिचिंग टैलरिंग, जूट प्रोडक्टस तथा फैशन डिजाईनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उन्होने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी संवासिनयों के पारिश्रमिक की धनराशि उनके नाम से खुले खातों में निसबड संस्था द्वारा जमा की जा रही है। उन्होने बताया कि सोसाइटी फाॅर चाईल्ड डेवलपमेन्ट नई दिल्ली द्वारा केन्द्र में निवासरत मानसिक रोगियों एवं विकलांग संवासिनियों को अपशिष्ट फूलों से पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों (धूपबत्ती , अगरबत्ती रंग) तथा रद्दी पेपर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे पेपर बैग, थैली आदि बनाये जाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही लेहमन अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य की हिस्ट्री फाईल मैन्टेन की जा रही है तथा लगातार उपचार दिया जा रहा है।