15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जनपद टिहरी की घनसाली एवं उत्तरकाशी में अत्यधिक वर्षा से बाढ़ व मलवा आने की घटनायें हुयी

उत्तराखंड

देहरादून: शनिवार दिनांक 28 मई, 2016 को राज्य में हुयी अतिवृष्टि से विभिन्न स्थानों पर क्षति की सूचना प्राप्त हुयी है जिनमें जनपद टिहरी की घनसाली एवं उत्तरकाशी की चिन्यालीसौड़ तहसील में अत्यधिक वर्षा से त्वरित बाढ़ व मलवा आने की घटनायें हुयी हैं।
तहसील घनसाली अन्तर्गत घनसाली बाजार, चमियाला बाजार, सीताकोट, गिरगांव, कोठियाड़ा, सिलयारा, अरधांगी एवं कोट में वर्तमान तक लगभग 100 परिवारों के प्रभावित होने के साथ ही 110 मकानों, 34 पशुओं तथा 01 व्यक्ति के बहने की सूचना है। ग्राम सीता कोट में 4 बैल व 5 भवनों की क्षति, ग्राम-कोटियाड़ा में 100 भवनों की क्षति व 30 पशुओं की क्षति, ग्राम-गिरगांव में 01 भवन, ग्राम-सिल्यारा में 3 भवनों की क्षति एवं ग्राम श्रीकोट में 01 भवन की क्षति की सूचना है। जिले से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम-सरूणा, तहसील-घनसाली से एक व्यक्ति श्री विपुल पुत्र श्री सूरत राम के बहने की सूचना भी प्राप्त हुयी है। जबकि चमियाला-घनसाली मोटर मार्ग कई स्थानों पर टूट जाने के कारण अवरूद्ध है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 05 जे.सी.बी. मशीनों की सहायता से अवरूद्ध मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। यह मार्ग भी आज दिनांक 29.05.2016 की सायं तक यातायात के लिए सुचारू कर दिया जाएगा। सैन्दुल-पटल ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना है। उपरोक्त सभी प्रभावित ग्रामों में जल एवं विद्युत आपूर्ति बाधित है। इसे सुचारू करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
प्रभावित परिवारों के 300 व्यक्तियों को अस्थायी रूप से बीज गोदाम, 250 व्यक्तियों को वैलेश्वर सामुदायिक भवन एवं 150 व्यक्तियों को स्थानीय आश्रम में ठहराया गया है। प्रभावित परिवारों के भोजन-पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। खोज एवं बचाव कार्य राजस्व विभाग, एस.डी.आर.एफ. एवं स्थानीय पुलिस द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।
जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ एवं डुण्डा तहसील के अन्तर्गत 03 व्यक्तियों की लापता होने की व 01 व्यक्ति की मृत्यु की सूचना है। तहसील डुण्डा के अन्तर्गत कु0 सुनैना (16) पुत्री श्री सरद सिंह नेगी के मृत्यु की सूचना है। धरासू बैण्ड के समीप अतिवृष्टि की सूचना पर एस.डी.आर.एफ. को खोज एवं बचाव हेतु भेजा गया है। यह जानकारी मिली है कि सभी लापता व्यक्ति जंगलों में पशु चराने के लिए गये थे।
जनपद हरिद्वार में शनिवार आये आंधी-तूफान में पेड़ के गिरने से 01 व्यक्ति की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुयी है।
राज्य के अन्य जनपदों से भी मार्गो तथा विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना प्राप्त हुयी है। बाधित मार्गो में से अधिकतर मार्गो को सीमा सड़क संगठन, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, पुलिस तथा एस.डी.आर.एफ. के द्वारा यातायात हेतु खोल दिया गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।
समस्त चारधाम यात्रा मार्ग यातायात हेतु खुले हुये हैं एवं चारधाम चात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
जनपद देहरादून में भी कई स्थानों पर पेड गिरने, विद्युत आपूर्ति के साथ ही यातायात के अवरूद्ध होने की सूचना प्राप्त हुयी थी। वन विभाग पुलिस तथा एस.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा व्यवस्था को सुचारू किया जा चुका है।
सभी जिलाधिकारियों को पूर्ण सतर्कता बरतने एवं आपदा सेवाओं को चौकस रखे जाने हेतु पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है।
प्रदेश में अगले 2-3 दिनों में प्रदेश में सामान्य या सामान्य से कम वर्षा की संभावना बताई गयी है किन्तु अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी चेतावनी दी गयी है। अतः राज्य में सभी नागरिकों से सतर्क रहने का अनुरोध है। विशेष रूप से एसी बस्तियां या आवास जो नदियों या गदेरों के निकट हैं या जिन बसावटों के निकट भूस्खलन की संभावना है वहां पर नागरिकों से विशेष सतर्कता रखने का अनुरोध है व ऐसे स्थानों पर निवास करने वाले सभी नागरिकों से अनुरोध है कि भारी वर्षा की दशा में वे सुरक्षित स्थानों पर रहें तथा अपने आस-पास की स्थितियों पर नजर बनायें रखें।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More