11.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य सरकार का बड़ा कदम तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेगे 26 नये अग्निशमन केन्द्र

उत्तर प्रदेश

लखनऊः शासन द्वारा अग्निशमन विभाग को चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के साथ-साथ प्रदेश में आग से बचाव हेतु 26 नये अग्निशमन केन्द्रों की स्थापना एवं उसके लिये जरूरी स्टाफ की मंजूरी प्रदान की गयी है। राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार अग्निशमन सेवाओं का विस्तार तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक किया गया है ताकि आग बुझाने के इंतजाम इन स्थानों पर उपलब्ध रहे और अग्निकाण्ड से होने वाली जन-धन की हानि में कमी लायी जा सके।
प्रमुख सचिव गृह, श्री देबाशीष पण्डा से मिली उक्त जानकारी के अनुसार नये खुलने वाले अग्निशमन केन्द्रों में से 25 अग्निशमन केन्द्र 2-2 यूनिट के तथा एक अग्निशमन केन्द्र 3 यूनिट का होगा। तीन यूनिट के अग्निशमन केन्द्र मे आग बुझाने की तीन इकाइयां तथा दो यूनिट के अग्निशमन केन्द्र में दो इकाइयां होती है और उसी के अनुरूप फायर स्टेशन में स्टाफ व अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराये जाते है। तीन यूनिट के फायर स्टेशन से लगभग 2 लाख की जनसंख्या तथा 10 वर्ग किलोमीटर (घनी आबादी) की जनता लाभान्वित होती है तथा दो यूनिट के फायर स्टेशन से लगभग एक लाख की जनसंख्या एवं 300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल की जनता लाभान्वित होती है।
शासन के निर्णयानुसार अमेठी जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में 3 यूनिट का अग्निशमन केन्द्र खोला जायेगा। इसके अलावा 2-2 यूनिट के अग्निशमन केन्द्र प्रदेश के 20 जिलो क्रमशः रामपुर, फैजाबाद, सीतापुर, बस्ती, मुरादाबाद, देवरिया, प्रतापगढ़, बांदा, गाजीपुर, बाराबंकी, कानपुर नगर, सहारनपुर, मऊ, झांसी, लखनऊ, औरेया, मेरठ, बहराइच, शाहजहापुर व फतेहगढ़ में खोले जायेगे।
शासन द्वारा जारी निर्देशों मे कहा गया है कि फैजाबाद जिले में रूदौली व अयोध्या, बस्ती जिले में तहसील रूधौली व तहसील भानपुर, देवरिया जिले में रूद्रपुर (माहीगंज), प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास थाना उदयपुर व रानीगंज, बांदा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय तिन्दवारी, गाजीपुर जिले के जखनिया, मऊ जिले के सलाहाबाद मोड़ एवं बहराईच जिले के मिहीपुरवा में दो-दो यूनिट के नये अग्निशमन केन्द्र खोले जायेगे।
इसी प्रकार यह अग्निशमन केन्द्र रामपुर जिले की तहसील विलासपुर व तहसील टांडा, बाराबंकी के रामनगर, सीतापुर जिले में रेऊसा के ग्राम पंचायत खरौहा, झंासी जिले के समथर, लखनऊ जिले के गोसाईगंज, औरेया जिले के अजीतमल, शाहजहांपुर जिले में यूपीएसआई डीसी जामौर तथा फतेहगढ़ के ग्राम गौसरपुर तहसील सदर में खोले जायेगे।
मुरादबाद जिले के तहसील कांठ व तहसील क्षेत्र बिलारी, कानपुर नगर जिले के पनकी औद्योगिक क्षेत्र तथा सहारनपुर जिले के गंगोह मे भी 2-2 यूनिट के अग्निशमन केन्द्र खोले जायेगें।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More