देहरादून: आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण एक ही छत के नीचे करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में माह के प्रथम मंगलवार को
आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील सदर में ‘‘तहसील दिवस’’ का अयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित लगभग 50 शिकायते एवं आवेदन पत्र प्राप्त किये गये जिसमें अधिकतर समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को एक छत के नीचे निस्तारित करने के उद्देश्य से तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा तहसील दिवस में भाग लिया गया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश कि है कि तहसील दिवस के अवसर पर जिन शिकायतो का निस्तारण मौके पर नही हो पा रहा है ऐसी समस्याओं का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत कराना सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता को अपनी शिकायतो को लेकर अनावश्यक परेशान न होने पडे। उन्होने कहा कि इस तहसील दिवस का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया था किन्तु इस तहसील दिवस में आवेदन कर्ताओं की संख्या काफी कम रही। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि भविष्य में आयोजित होने वाले तहसील दिवस का व्यापक रूप से प्रचारित प्रसारित किया जाय ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग अपनी समस्याओं का समाधान तहसील दिवस के माध्यम से करा सके। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस तहसील दिवस में 50 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है जिसमें सबसे ज्यादा समाज कल्याण विभाग के वृद्वावस्था, विकलांग, व विधवा के लगभग 32 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनको मौके पर ही स्वीकृत किये गये। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित भूमि विवाद, सीमंाकन एवं भरण पोषण के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है । उन्होने कहा कि बिजली पानी व सडक की समस्याओं के आवेदन पत्र कम प्राप्त हुए है तथा जो आवेदन प्राप्त हुए है उनको सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिये गये है।