लखनऊ: डा0 अनिता भटनागर जैन, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा अवगतकराया गया कि प्रदेश के राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों (निजी क्षेत्र के अल्पसंख्यक संस्थाओं को छोड़कर) में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में बी0ए0एम0एस, बी0यू0एम0एस0 एवं बी0एच0एम0एस0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु कम्बान्इड प्री-आयुष टेस्ट (सी0पी0ए0टी0)-2016 का आयोजन
25 सितम्बर,.2016 को महात्मा गाॅधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा किया गया।
श्रीमती जैन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 01.अक्टूबर, 2016 को घोषित किया गया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर आयुष विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली से मान्यता/अनुमति हाल ही में विभिन्न तिथियों में प्राप्त हुई है तथा 25 अक्टूबर, 2016 को अन्तिम अनुमति प्राप्त हुई है। अनुमति प्राप्त विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज (लखनऊ, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, झांसी, बरेली, पीलीभीत, इलाहाबाद एवं बांदा) राजकीय यूनानी मेडिकल काॅलेज (लखनऊ एवं इलाहाबाद) तथा राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज, (इलाहाबाद, फैजाबाद, लखनऊ एवं आजमगढ़) एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक काॅलेज (फर्रूखाबाद के 03 काॅलेज, अलीगढ़ के 02 तथा बुलन्दशहर, मथुरा एवं झाॅसी बलिया एवं वाराणसी के 01-01 काॅलेज) की कुल 1390 सीटों के लिए काउन्सिलिंग की जानी है। प्रथम चक्र की काउन्सिलिंग एस0जी0पी0जी0आई0, रायबरेली रोड, लखनऊ के टेलीमेडिसिन सेन्टर में 26.10.2016 से 29.10.2016 तक आयोजित की गई है।
प्रमुख सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेश हेतु राजकीय एवं निजी क्षेत्र के आयुर्वेद, यूनानी तथा होम्योपैथिक कालेजों से संबंधित विवरण एवं अन्य निर्देश महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय की बेबसाईट www.updgme.in पर उपलब्ध हैं।
प्रमुख सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्रथम बार यह व्यवस्था की गयी है कि अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु टेलीफोन नं0-0522-2495235 अथवा डा0 उमाकान्त यादव, प्रवक्ता, राजकीय आयुर्वेद काॅलेज, लखनऊ के मोबाइल नम्बर-9415815131 पर सुबह 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। काउन्सिलिंग की दैनिक समीक्षा शासन स्तर पर की जायेगी।