नई दिल्ली: भारत में करीब 2,530 करोड़ रुपये के परिचालन घाटे में चल रही टेलीनॉर ने कहा है कि अगर इसे वाजिब दर पर स्पेक्ट्रम नहीं मिला तो यह भारत से अपना कारोबार समेट लेगी।
इस बयान के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की वह भारत में सबसे सस्ती दर पर 4जी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा कि वह अपने ‘सबसे सस्ता’ की ब्रांड पोजीशनिंग के तहत हाई स्पीड मोबाइल सेगमेंट में सबसे न्यूनतम टैरिफ की पेशकश करेगी।
यह बात कंपनी ने 4जी सेवाओं में कीमतों की जंग होने की संभावना को देखते हुए कही। टेलीनॉर इंडिया कम्युनिकेशंस के सीईओ शरद मेहरोत्रा ने यहां पायलट 4जी सेवा लॉन्च करने के बाद कहा कि कंपनी अपनी सबसे सस्ता पोजीशन को आगे भी बरकरार रखेगी।
टेलीनॉर पहले ही वाराणसी में नैरो बैंड 4जी सेवा प्रदान कर रही है जिसके तहत औसत डाउनलोड स्पीड 2 Mbps की है। कंपनी 1 जीबी 4जी डेटा 149 रुपये और 2 जीबी डेटा 249 रुपये में दे रही है। यह अन्य ऑपरेटरों की तुलना में लगभग आधा है।