हरिद्वार: हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड में शनिवार को गंगा सप्तमी के अवसर पर स्वच्छ गंगा अभियान टीम ने दस हजार मछलियां छोड़ीं. इस अवसर पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, अध्यक्ष प्रदीप झा और मत्स्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि स्वच्छ गंगा अभियान टीम के तहत दस हजार मछलियां गंगा में छोड़ीं हैं. गंगा की स्वच्छता, निर्मलता को लेकर टीम बेहतर प्रयास कर रही है. जलीय जीव जन्तुओं के संरक्षण व संवर्द्धन के प्रयास सभी को मिलजुल कर करने चाहिए. गंगा के प्रदूषण को कम करने में मछलियां मददगार साबित होती हैं. गंगा सभा भी हरकी पैड़ी व ब्रह्मकुण्ड की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए गंगा को अविरल स्वच्छ बनाने के लिए संकल्पबद्ध है.
स्वच्छ गंगा अभियान टीम के सदस्य अनिमेष कुमार ने कहा कि एक साथ दस हजार मछलियां को गंगा में छोड़ा जाना धर्मनगरी के श्रद्धालु भक्तों के लिए भी जलीय जंतुओं के संरक्षण संवर्द्धन का संदेश बनेगा. जीवों के संरक्षण में यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा. रोहु, कतला और नैन प्रजाति की मछलियां छोड़ीं गयी हैं. इस अवसर पर संदीप अरोड़ा व प्रदीप झा सहित कई लोग उपस्थित रहे.