छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में दस साल के एक बच्चे की शरारत उसके परिवार को भारी पड़ गई है। बच्चे ने छत्तीसगढ़ के
बिलासपुर में रहने वाले अपने पिता के ताऊ को फोन कर उन्हें धमकाते हुए उनसे 25 लाख की फिरौती की मांग कर डाली। छत्तीसगढ़ पुलिस के बच्चे के घर पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। थाने में प्रकरण दर्ज होने के कारण मामला अब किशोर एवं बाल न्यायालय से सुलझेगा।
छतरपुर पुलिस ने बताया कि बकस्वाहा निवासी विवेक जैन के बेटे अर्पण (10) ने कहीं से फोन नंबर हासिल कर बिलासपुर में रहने वाले अपने पिता के ताऊ वीरेन्द्र जैन को फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। बच्चे ने पैसे न देने पर अपने दादा को परिणाम भुगतने की भी धमकी दी। इस धमकी भरे फोन से घबराए जैन ने बिलासपुर थाने में इसकी सूचना दी। बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जिस फोन नंबर से जैन को धमकी मिली थी उसे सर्विलांस पर डालने पर वह बक्स्वाहा का निकला, जिसके बाद तीन दिन पहले बिलासपुर से आई पुलिस विवेक जैन के घर पहुंची और बच्चे के साथ ही उसके माता-पिता एवं दादा-दादी को अपने साथ बिलासपुर ले गई। चूंकि मामला एक ही परिवार का था, इसलिए बयान लेने के बाद बच्चे व उसके माता-पिता को छोड़ दिया गया।