मेड्रिड: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 10,040 अंकों के साथ टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की एकल वर्ग की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पिछले सप्ताह किसी टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने के बावजूद नडाल सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे और अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो तीसरे पायदन पर काबिज हैं। जर्मनी के युवा खिलड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव चौथे और दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
सिनसिनाटी मास्टर्स के फाइनल में रविवार को फेडरर को हराने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक 10वें पायादान से छठे पायदान पर आ गए हैं। बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव तीन स्थान लुढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि क्रोएशिया के मारिन सिलिक सातवें पायदान पर बरकरार हैं। बेल्जियम के डेविड गोफिन अमेरिका के जॉन इश्नर को 11वें पायादन पर धकेलकर शीर्ष-10 में शामिल हो गए हैं।