ब्रिस्बेन: चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने आस्ट्रेलिया की आयला टोमीयानवीक को हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड नंबर-8 प्लिस्कोवा ने शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में टोमीयानवीक को 6-1, 1-6, 6-1 से मात दी।
पांचवीं सीड प्लिस्कोवा ने वर्ल्ड नंबर-46 टोमीयानवीक को एक घंटे 23 मिनट में पराजित किया। टोमीयानवीक अगर यह मैच जीत जाती तो वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष-40 में पहुंच जाती।
वर्ष 2017 में यहां खिताब जीत चुकी प्लिस्कोवा सेमीफाइनल में शनिवार को क्रोएशिया की डोना वेकिक के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी जिन्होंने दिन के एक अन्य मैच में बेलारूस की एलियाकसांद्रे सासनोविक को 6-2, 6-0 से हराया।