यूक्रेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एलीना स्वितोलीना ने इटैलियन ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को सीधे सेटों में हराकर अपने खिताब का बचाव किया।
आपको बता दे की टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त गत विजेता स्वितोलीना ने रोमानिया की खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-4 से मात दी। पिछले साल भी स्वितोलीना ने हालेप को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
आपको बता दे की इस साल स्वितोलीना ने तीसरे खिताब का बचाव किया है। इससे पहले वह बाकू और दुबई में अपने खिताब का बचाव कर चुकी हैं।
इससे पहले विश्व की नंबर एक रोमानिया की सिमोना हालेप ने रूस की मारिया शारापोवा को 4-6, 6-1, 6-4 से कड़े संघर्ष में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं गत चैंपियन स्वीतोलीना ने एनेट कोंटाविट को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।