न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा कि वह साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन को लेकर किसी प्रकार का दबाव महसूस नहीं कर रही हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हालेप के हवाले से बताया, मैं दबाव महसूस नहीं कर रही। वास्तव में मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं होता, मैं समझती हूं कि मेरे लिए इस टूर्नामेंट में कुछ अंक अर्जित करने का अच्छा मौका है। मरे पास एक बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने के सपने को पूरा करने का मौका है।
हालेप ने कहा, इसका मतलब यह नहीं कि मैं टूर्नामेंट जीत जाऊंगी। मैं इस टूर्नामेंट को महत्वपूर्ण मान रही हूं लकिन मैं किसी प्रकार का दबाव महसूस नहीं कर रही। हालेप को यूएस ओपन के पहले दौर में एस्टोनिया के काइया कनेपी का सामना करना होगा।
उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मुकाबला कड़ा है। मेरे लिए यह बड़ी चुनौती होगी, पिछले साले मैं पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी इसलिए यह साल मेरे लिए और बुरा नहीं हो सकता।
हालेप ने कहा, मुझे खुद पर विश्वास है, मुझे पता है कि काइया खतरनाक है लेकिन मैं मैच के लिए पूरी तरह से तैयार होकर अपना 100 प्रतिशत देना चाहती हूं।