मुंबई: बाहुबली 2 ने जो कर दिखाया है कि वो किसी ने सोचा भी नहीं था। 121 करोड़ की ओपनिंग, 3 दिन में 300 करोड़ ये सब बातें बॉलीवुड के लिए तो जैसे बस सपना है। वहीं एक बात तो तय है कि आने वाले दिनों में रीजनल सिनेमा बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देने वाली है। सैरात जैसी छोटी सी फिल्म जहां 100 करोड़ कमा लेती है वहीं बाहुबली जैसी फिल्म बिना किसी हॉलीवुड प्रोड्यूसर के, इतना बड़ा कारनामा कर दिखाती है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
बाहुबली ने बॉलीवुड को उसकी औकात तभी दिखा दी जब फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ टिकट बेचे। इतने टिकट आज तक बॉलीवुड में किसी फिल्म के लिए नहीं बिके। जहां हमारे यहां एक फिल्म 300 करोड़ कमा लेती है तो धमाका और शानदार जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ बाहुबली 2 बिना किसी स्टार पावर के केवल अपनी कहानी और कंटेंट के दम पर इतनी कमाई कर ले गई। और कंटेंट एक ऐसी चीज़ है जो या तो बॉलीवुड में ठीक से सामने नहीं आ पाता या फिर ऐसे ही बड़े खान – कपूर की फिल्मों में छिप जाता है। वहीं टिकट बिक्री ऐसी समस्या है जिससे हम बुरी तरह जूझ रहे हैं। देखा जाए तो फिलहाल बॉलीवुड में तीन ही काम के स्टार है -आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार।
टिकट बिक्री हो गई कम
पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्मों की टिकट बिक्री काफी कम हुई है। 2013 में कुल 33 करोड़ टिकट की बिक्री हुई जो 2014 में गिरकर 32 करोड़ हो गई थी। पिछले दो सालों में ये आंकड़ा घटकर और कम हो गया। 2015 – 16 में सालाना टिकट बिक्री थी 30 करोड़। गौरतलब है कि 2013 से 2016 तक में टिकट बिक्री में 10 प्रतिशत गिरावट आई है। वो भी तब जब हर फिल्म के साथ फिल्म का स्क्रीन काउंट बढ़ता जा रहा है।
8 comments