नई दिल्ली: अब यदि अनिवार्य स्थिति के कारण ट्रेन रद्द हुई तो यात्रियों को घर बैठे ही उसकी सूचना मिल सकेगी। रेलवे को यात्रियों के लिए और सुविधाजनक बनाने के लिए यह सेवा शुरू की गई है।
रेलवे ने किसी भी तरह की असुविधा की स्थिति में यात्रियों की मदद करने के लिए यह पायलट प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया है। फिलहाल इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसएमएस उन यात्रियों को भेजे जाएंगे, जो प्रारंभिक स्टेशन से ट्रेन में चढ़ रहे हैं। बाद में यह सेवा रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों के लिए भी शुरू की जाएगी।
इस सेवा को प्राप्त करने के लिए यात्रियों को ई-टिकट या फिर रेल आरक्षण केंद्रों पर अपने टिकट बनवाते हुए मोबाइल फोन नंबर दर्ज करवाना होगा। एसएमएस उसी मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन कैंसल होने की जानकारी एडवांस में दी जाएगी, ताकि वह समय रहते वैकल्पिक योजना बना सकें। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह रिजर्वेशन स्लिप पर अपना मोबाइल नंबर का उल्लेख करें।
इस सर्विस के लिए सॉफ्टवेयर, सेंट्रल फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआइएस) द्वारा विकसित किया गया है, यह रेलवे की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विंग है।