गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि आतंकवाद का कड़ाई के साथ उत्तर दिया जाएगा। आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले के जागुन में बीते रविवार को सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में सोमवार को बोलते हुए उपरोक्त बातें कही। सीएम सोनोवाल ने कहा कि राज्य में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सक्षम है। इसको हर हाल में बरकरार रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बराक-ब्रम्हपुत्र घाटी के साथ ही पहाड़ी और मैदानी इलाकों में निवास करने वाली जनता के बीच शांति बहाल रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरूद्ध हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इससे हम डरने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों के विरुद्ध सरकार ने कठोर कदम उठाया है, जो जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने ये बातें नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कही।