अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आतंकी हमले में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। टोलो न्यूज के मुताबिक हथियारबंद आत्मघाती आतंकियों ने रविवार को जलालाबाद में हमला कर दिया। इस सुसाइट अटैक में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमले के बाद सुरक्षा कर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जो खबर लिखे जाने तक जारी है।
वहीं नानगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यनी ने इसे सुनियोजित हमला बताया है। उन्होंने कहा कि शहर में एक के बाद तीन हमले किए गए। वहीं प्रोवेंसियल काउंसिल के एक सदस्य सोहराब कादरी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस हमले में एक हमलावर ने जलालाबाद शहर के बीच में एक इमारत के बाहर अपने आपको उड़ा लिया। इसके बाद इमारत के भीतर से कई धमाकों इसी सुसाइड इसके बाद इमारत के भीतर से कई धमाकों की आवाजें आईं। सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक इमारत में कम से कम 4 आंतकियों के छिपे होने की आशंका है। आंतकी मशीनगन, ग्रेनेड से लैश हैं। सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ जारी है।