रामनगर: प्रदेश में 14 दिसंबर को होने वाली टीईटी प्रथम और द्वितीय परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन में त्रुटियां सुधारने को अक्तूबर अंतिम सप्ताह का समय दिया जाएगा। बोर्ड के अधिकारियों ने 74776 अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। इनमें एजुकेशन चलीफिकेशन, पासिंग प्रतिशत आदि की त्रुटियां मिल रही हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड 14 दिसंबर को 29 शहरों में टीईटी प्रथम और द्वितीय की परीक्षा कराएगा। अधिकारियों ने बताया कि टीईटी विभाग के अधिकारी आवेदनों की स्कैनिंग का काम कर रहे हैं। जांच में कई आवेदनों में त्रुटियां पाई गई हैं। इसके चलते बोर्ड अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को फॉर्मों में त्रुटियां सुधारने का मौका दिया है। अभ्यर्थी इसी माह के अंतिम सप्ताह तक त्रुटियों को सही कर सकेंगे। संयुक्त सचिव शिक्षा बोर्ड बृजमोहन रावत ने बताया कि टीईटी के आवेदनों में कुछ अभ्यर्थी त्रुटियां कर देते हैं। इन त्रुटियों को सुधारने का मौका उन्हें दिया जा रहा है। इस बार 74776 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
टीईटी की परीक्षा 14 दिसंबर को होनी है। टीईटी प्रभारी सीपी रतूड़ी ने बताया कि अभ्यर्थियों के आवेदनों में हुई गलती को वह बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द डाउनलोड कर देंगे। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन में की गई त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे। बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी की डिग्री, प्रतिशत आदि दर्ज नहीं है तो वह उसकी प्रति कोरियर या स्पीड पोस्ट से टीईटी विभाग को भेजेगा।