नई दिल्ली: तेजपुर विश्वविद्यालय ने ‘सर्वेश्रेष्ठ विश्वविद्यालय’ के लिए वार्षिक विजटर पुरस्कार जीता है। वहीं जेएनयू के प्रोफेसर राकेश
भट्नागर और मॉलिकुलर पैरासिटोलॉजी ग्रुप को क्रमश: ‘शोध’ और ‘नवोन्मेष’ के लिए वार्षिक विजटर पुरस्कार जीता है।
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 14 मार्च, 2016 को राष्ट्रपति भवन में ‘नवोन्मेषों का त्योहार’ के हिस्से के तौर पर एक कार्यक्रम में वर्ष 2016 के लिए विजटर पुरस्कारों का वितरण करेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल पैदा करने और दुनिया भर से अच्छी चीजों को अपनाने के लिए प्रेरित करने को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कुलपतियों के सम्मेलन, 2014 में इन पुरस्कारों का ऐलान किया था।
‘नवोन्मेष’ के लिए विजटर अवॉर्ड जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश भट्नागर को दिया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार एन्थ्रेक्स के लिए जेनेटिक बदलाव वाले टीके और एक थेरापेटिक एंटीबॉडी को विकसित करने के लिए दिया जाएगा।
‘शोध’ के लिए विजिटर अवॉर्ड जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के मोलिकुलर पेरासिटोलॉजी ग्रुप को दिया जाएगा। इस समूह को यह पुरस्कार मोलिकुलर पेरासिटोलॉजी, खासतौर पर एंटी-मलेरिया और लेशमेनियासिस और एमोबियासिस, के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए दिया जाएगा।
सर्वेश्रेष्ठ विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। जबकि ‘नवोन्मेष’ और ‘शोध’ के लिए विजिटर पुरस्कार के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और एक लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।